पूर्णिया. जेडीयू एमएलए बीमा भारती के पति और बेटे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. ऐसा बताया गया है कि दोनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है. दोनों को सोमवार को कोर्ट के सामने पेश किया. इधर, बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटे की गिरफ्तारी की मोकामा पुलिस की तरफ से पुष्टि की गई है. बीमा भारती ने कहा कि पुलिस ने दोनों को पकड़ा है और इसका कोई कारण नहीं बताया है. उन्होंने कहा कि तमाम पुलिस अफसरों ने बात की, लेकिन कोई भी कारण नहीं बता रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फ्लोर टेस्ट हो रहा है और वह अपनी पार्टी के साथ हैं.
दरअसल, बिहार में सोमवार को हुए फ्लोर टेस्ट के दौरान बीमा भारती सदन में मौजूद नहीं थी और वह विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के दौरान नदारद रहीं. बीमा भारती बहुत देर से विधानसभा पहुंची. उनका फोन भी नॉट रीचेबल था तो उनके अपहरण का केस भी कोतवाली थाने में दर्ज हुआ था. पार्टी सूत्रों का कहना है कि वोटिंग के दौरान उपस्थित नहीं रहने और फोन को नॉट रीचेबल करने के कारण बीमा भारती को पहले नोटिस और फिर जवाब के आधार पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है.
.
Tags: Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Jdu, JDU news, JDU-NDA news, Purnia news
FIRST PUBLISHED : February 12, 2024, 22:11 IST