Miss Universe 2023: नेपाल की जेन दीपिका ने रच डाला इतिहास, इस वजह से हो रही चर्चा

Miss Universe 2023: नेपाल की जेन दीपिका ने रच डाला इतिहास, इस वजह से हो रही चर्चा

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 में नेपाल की जेन दीपिका ने रचा इतिहास

नई दिल्ली:

Miss Universe 2023: मिस यूनिवर्स 2023 का हाल ही में आयोजन अल साल्वाडोर की राजधानी सैन साल्वाडोर में हुआ. जहां दुनियाभर से कई मॉडल ने अपने देश को प्रेंजेंट किया. हालांकि निकारागुआ की शेयन्निस पैलेशियोस ने विनर का खिताब अपने नाम किया. लेकिन इस पूरे कार्यक्रम में नेपाल को रिप्रजेंट करने वाली मॉडल जेन दीपिका गेरेट ने लाइमलाइट लूट ली. दरअसल, जेन दीपिका ब्यूटी पेजेंट में हिस्सा लेने वाली पहली प्लस साइज मॉडल बनी हैं, जिसके बाद फैंस उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

इस बार का मिस यूनिवर्स बेहद खास रहा क्योंकि ट्रांसजेंडर से लेकर प्लस साइज मॉडल ने हिस्सा लिया. वहीं जेन दीपिका ने दुबली पतली मॉडल जैसी रूढ़िवादी सोच को टक्कर देते हुए प्लस साइज मॉडल के रुप में अपने नाम खिताब किया. वहीं रैंपवॉक पर उन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया. 

जेन दीपिका गेरेट काठमांडू, नेपाल की रहने वाली हैं, जिन्होंने मिस नेपाल 2023 का टाइटल अपने नाम किया है. जबकि प्लस साइज मॉडल के रुप में मिस यूनिवर्स 2023 का हिस्सा बनकर इतिहास क्रिएट किया है. 

जेन गेरेट 23 साल की नेपाली मॉडल यूनाईटेड स्टेट में जन्मी हैं. उनकी हाइट 5 फीट 7 इंच है और वजन 80 किलो है. वह एक बॉडी-पॉजिटिव और महिला स्वास्थ्य वकील हैं. इसके अलावा वह काठमांडू में स्थित एक नर्स और बिजनेस की मालकिन हैं, जैसा कि उनके इंस्टाग्राम बायो में बताया गया है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *