अकापुल्को (मेक्सिको). स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल (Rafael Nadal) और रूस के दानिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) ने आसान जीत के साथ मेक्सिको ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Mexico Open-2022) के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. मेदवेदेव ने पाब्लो एंडुजर पर 6-1, 6-2 से हराकर एटीपी रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज होने की तरफ भी मजबूत कदम बढ़ाए. नडाल ने स्टीफन कोजलोव को 6-0, 6-3 से पराजित किया.
अगर मेदवेदेव क्वार्टर फाइनल में योशिहितो निशिओका और नडाल अपने प्रतिद्वंद्वी टॉमी पॉल को हरा देते हैं तो दोनों खिलाड़ी सेमीफाइनल में आमने सामने होंगे. राफेल नडाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) के फाइनल में 5 सेट तक चले मुकाबले में मेदवेदेव को हराया था. मेदवेदेव ने पिछले साल सितंबर में यूएस ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीता था.
अकापुल्को में खिताब जीतने पर 26 वर्षीय मेदवेदेव विश्व रैकिंग में नंबर एक पर पहुंच जाएंगे जिस पर अभी नोवाक जोकोविच काबिज हैं. पॉल ने दुसान लाजोविच को 7-6 (6), 2-6, 7-5 से जबकि निशिओका ने टेलर फ्रिट्ज को 3-6, 6-4, 6-2 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस बीच मौजूदा चैंपियन अलेक्सांद्र ज्वेरेव को युगल मैच गंवाने के बाद गुस्से में अपना रैकेंट अंपायर की कुर्सी पर मारने के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है.
अन्य मैचों में स्टेफनोस सिटसिपास ने जेजे वुल्फ को 6-1, 6-0 से हराया. उनका सामना अब मार्कोस गिरोन से होगा जिन्होंने पाब्लो कारेनो बुस्टा को 6-7 (7) 6-4 7-6 (4) से पराजित किया. कैमरून नोरी ने जॉन इस्नर को 6-7 (2), 6-3, 6-4 से शिकस्त दी. उन्हें अब पीटर गोजोविच से भिड़ना है जिन्होंने जेवरेव को बाहर किए जाने से क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
.
Tags: Daniil Medvedev, Rafael Nadal, Sports news, Tennis
FIRST PUBLISHED : February 24, 2022, 15:46 IST