Metro टिकट मिलेगी टेंशन Free, WhatsApp से मिनटों में बुक होगा टिकट

मेट्रो में सफर करने के लिए हमें टिकट चाहिए और उस टिकट को खरीदनी के लिए हमें लंबी लाइनों में अपना समय बर्बाद करना पड़ता है, इसलिए इसी समस्या के मद्देनजर चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक शानदार शरुआत करने जा रहा है, जिसके तहत अब यात्री व्हाट्सएप के जरिए

News Nation Bureau | Edited By : Sourabh Dubey | Updated on: 21 May 2023, 05:17:41 PM
metro

मेट्रो टिकट बुकिंग (Photo Credit: File Photo)

नई दिल्ली:  

Metro Online Ticket Booking : डेली मेट्रो में सफर करने वालों…  बहुत बड़ी खुशखबरी है! दरअसल हमारी इस भागदौड़ भरी जिंदगी में मेट्रो की काफी अहमियत है. सुबह टाइम पर ऑफिस पहुंचना हो या फिर वीकेंड पर घूमने जाना. हम अक्सर मेट्रो के भरोसे निकल जाते हैं, लेकिन ये जो मेट्रो टोकन खरीदने के लिए लंबी लाइन हैं न, वो काफी ज्यादा समय की बर्बादी करती है. इसी को देखते हुए चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक शानदार पहल की शुरुआत की है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर ये पहल है क्या. 

दरअसल मेट्रो टोकन खरीदने के लिए लगने वाली भीड़ के मद्देनजर चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अब व्हाट्सएप के जरिए मेट्रो टिकट बुक करने की सेवा दी है. बता दें कि व्हाट्सएप पर मेट्रो टिकट को बुक करने के लिए चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का चैटबॉट आपकी सहायता करेगा. बता दें कि इस फैसले से चेन्नई में मेट्रों से सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा. आइये तो फिर इसी कड़ी में हम व्हाट्सएप के जरिए मेट्रो टिकट की बुकिंग करने के पूरे प्रोसेस के बारे में जानते हैं. 

वाट्सऐप से कैसे मिलेंगी टिकट? 
आपको व्हाट्सएप के जरिए मेट्रो टिकट की बुकिंग का पूरा प्रोसेस बताएं, इससे पहले इस नंबर +91 8300086000 को अपने फोन में सेव कर लें. दरअसल ये नंबर चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानि CMRL का व्हाट्सएप नंबर है. इसी नंबर पर आपको मैसेज करना है, जिसके बाद चैट में सभी मेट्रो स्टेशनों के नाम डिस्पले हो जाएंगे, जिसके बाद आपको अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन करना है- तमिल या इंग्लिश, फिर बुक योर टिकट का चयन कर पेमेंट करना है, जिसके बाद आपके मोबाइल पर क्यूआर टिकट आएगा, जो आपका मेट्रो टिकट होगा.

बता दें कि चेन्नई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने Tanla Solution की सहायक कंपनी कैरिक्स के साथ मिलकर व्हाट्सएप चैटबॉट-आधारित क्यूआर टिकटिंग सेवा को शुरू की है. 




First Published : 21 May 2023, 05:17:41 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *