Meta, TikTok, अन्य सोशल मीडिया मंचों के CEO की बाल शोषण पर सीनेट समिति के समक्ष गवाही

Social Media

प्रतिरूप फोटो

Creative Commons licenses

सुरक्षित सोशल मीडिया की वकालत करने वाले संगठन ‘डिज़ाइन इट फ़ॉर अस’ के सह-अध्यक्ष ज़मान क़ुरैशी ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि वे कंपनियां हैं और उन्हें लाभ कमाना है।

 मेटा, टिकटॉक, ‘एक्स’ और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों के सीईओ बुधवार को सीनेट न्यायिक समिति के समक्ष अपने मंचों पर बच्चों के शोषण के बारे में गवाही दे रहे हैं।

सुरक्षित सोशल मीडिया की वकालत करने वाले संगठन ‘डिज़ाइन इट फ़ॉर अस’ के सह-अध्यक्ष ज़मान क़ुरैशी ने कहा, ‘‘हम समझते हैं कि वे कंपनियां हैं और उन्हें लाभ कमाना है। लेकिन जब आप वास्तव में महत्वपूर्ण सुरक्षा और गोपनीयता निर्णयों का सामना कर रहे हों, तो निचली पंक्ति में राजस्व पहला कारक नहीं होना चाहिए जिस पर ये कंपनियां विचार कर रही हैं।’’ उन्होंने कहा, इन कंपनियों को ऐसा करने में विफल होने से पहले ऐसा करने का अवसर मिला था। इसलिए स्वतंत्र विनियमन में कदम उठाने की जरूरत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *