भोपालPublished: May 26, 2023 04:09:14 pm
Mercury transit in Taurus make a Rajyoga 3 zodiac people get success: पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषचार्य पं. अरविंद तिवारी बता रहे हैं किस राजयोग से 15 जून तक किन राशियों के लोगों का सोया भाग्य जगाने वृष राशि में आ रहे हैं बुध देव…
Mercury transit in Taurus make a Rajyoga 3 zodiac people get success: 7 जून 2023 को बुध मंगल की राशि मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में पहुंचेंगे। बुध का वृषभ राशि में आने से बेहद शुभ संयोग भी बनेगा। दरअसल वृषभ राशि में पहले से ही सूर्य बैठे हुए हैं। बुध के इस राशि में आने और सूर्य के साथ मुलाकात करने से बुध देव बुधादित्य राज योग का निर्माण कर रहे हैं। इस राजयोग के कारण देश-दुनिया में कुछ दिन सुख के गुजरेंगे। वहीं बुधादित्य राजयोग का लाभ राशि चक्र की कुछ राशियों को मिलेगा। पत्रिका.कॉम के इस लेख में भोपाल के ज्योतिषचार्य पं. अरविंद तिवारी बता रहे हैं बुधादित्य राजयोग से 15 जून तक किन राशियों के लोगों का सोया भाग्य जगाने वृष राशि में आ रहे हैं बुध देव…