हाइलाइट्स
मर्सिडीज बेंज एसयूवी और सेडान लॉन्च करने की तैयारी में है.
दोनों कारें एक ही दिन लॉन्च होंगी.
इन कारों को कंपनी ने फरवरी में शोकेस किया था.
नई दिल्ली. इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में प्रीमियम कारों का बोलबाला होता जा रहा है. अब लोग लग्जरी कारों को खरीदने में पीछे नहीं हटते हैं. यही कारण है कि बीएमडब्ल्यू (BMW), ऑडी (Audi) और मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) जैसी कंपनियां अपनी कारों को देश के बाजार में उतारने से पीछे नहीं हट रही हैं. अब ऐसे में मर्सिडीज ने कुछ ऐसा करने का सोच लिया है जिससे प्रीमियम कारों का बाजार बदल सा जाएगा. दरअसर जर्मन कार मेकर नवंबर में दो नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है. इन दोनों ही कारों को के साथ प्रीमियम कारों को बना रही दूसरी कार कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने जा रही है.
मर्सिडीज अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक GLE का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है. वहीं दूसरी कार AMG C 43 भी मार्केट में दस्तक देगी. इन दोनों ही कारों को कंपनी 2 नवंबर को लॉन्च करेगी. आइये जानते हैं क्या खास है इन कारों में…
GLE SUV Facelift
मर्सिडीज अपनी एसयूवी GLE का फेसलिफ्ट मॉडल में कई बड़े बदलाव करने जा रही है. इस कार को कंपनी ने फरवरी 2023 में शोकेस किया था. ये पूरी तरह से नया वर्जन कोगा. इसमें बिल्कुल नए डिजाइन का बंपर, एलईडी हेडलाइट और रियर में टेल लाइट को भी नया डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही कार को नए डिजाइन के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं जो इसे काफी स्पोर्टी लुक दे रहे हैं. वहीं कार के इंटीरियर को भी बदल दिया गया है. अब कार में नई अपहॉल्स्ट्री, बड़ा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4 वे क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 8 एयरबैग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.
MERCEDES AMG C 43
एएमजी सीरीज में एक और कार कंपनी लॉन्च करने जा रही है. C43 में कंपनी ने कई बदलाव कर दिए हैं. इसमें अब आपको इंटीरियर में ब्लैक थीम देखने को मिलेगी. कार में नापा लैदर की अपहॉल्स्ट्री दी गई है. इसकी स्टिचिंग यैलो कलर में दी गई है. इसी कॉम्बीनेशन में स्टीयरिंग व्हील कवर भी है. वहीं इसमें आप बकेट सीट्स का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकते हैं. इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्टूमेंट क्लस्टर का यूआई अपडेट कर दिया गया है. डिजिटल क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम और एचयूडी डिस्प्ले में एएमजी ग्राफिक्स दिए गए हैं. साथ ही ट्रैक पेस सॉफ्टवेयर भी इस कार में दिया गया है जो कार को ट्रैक पर चलाने के दौरान सभी डीटेल्स को रिकॉर्ड करेगा.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Mercedes Benz India
FIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 16:29 IST