Men Asian Hockey 5s WC Qualifier: हॉकी में भारत ने जापान को बुरी तरह से रौंदा, 35-1 से दी मात

एशियाई हॉकी 5एस वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जापान को बुरी तरह से मसलकर रख दिया।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियाई हॉकी 5एस वर्ल्ड कप क्वालिफायर के एक मैच में जापान को बुरी तरह से मसलकर रख दिया। भारतीय टीम ने जापान को 35-1 से रौंदा। इसके अलावा भारत ने एक अन्य मुकाबले में मलेशिया को भी 7-5 से हराया। 

इस मुकाबले में भारत ने एक के बाद 35 गोल किए। जबकि जापान महज एक ही गोल कर पाया। मदीप मोर की अगुवाई में भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी लीग मैच में गोल की बारिश कर दी। इसके साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में शानदार जगह बना ली है। 

भारतीय टीम के सामने जापानी टीम पस्त हो गई। टीम ने पहले पांच मिनट के अंदर ही सात गोल कर दिए थे और इसके बाद भी जापानी टीम पर किसी तरह का रहम नहीं दिखाया। 

भारत की तरफ से मनिंदर सिंह 10 गोल दागे। तो मोहम्मद राहिल ने सात, पवन राजभर और गुरजोत सिंह ने पां-पांच, सुखविंदर ने चार, कप्तान मनदीप मोर ने तीन और जुगराज सिंह ने एक गोल किया। जापान की तरफ से एकमात्र गोल मसाताका कोबोरी ने किया। 

भारतीय टीम ने इससे पहले खेले गए मैच में मलेशिया को 7-5 से हराया। इस मैच में भारत की तरफ से गुरजोत ने पांच जबकि मनिंदर और राहिल ने एक-एक गोल दागा। मलेशिया की तरफ से आरिफ इशाक, कप्तान इस्माइल अबू, मोहम्मद दीन, कमरुलजमां कमरुद्दीन और स्यारमन मत ने गोल किए। दिन की इन दो बड़ी जीत से टीम इंडिया एलीट पूल तालिका में 12 अंक लेकर पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहा जिससे वो सेमीफाइनल के लिए सीधे क्वालिफाई कर गया। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *