Mehidy Hasan Miraz: शुरुआत में रन के लिए तरसे, फिर बिखेरा जादू; भारतीय गेंदबाजों को ‘गच्चा’ देकर छीन लिया मैच

बांग्लादेश ने पहले शाकिबुल हसन की घातक गेंदबाजी (5 विकेट) और फिर ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज (नाबाद 38 रन) की पारी बदौतल रविवार को पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हराकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिए. बांग्लादेश ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. बांग्लादेश की जीत के असली हीरो रहे मेहदी हसन मिराज जिन्होंने मुश्किल हालात में 39 गेदों में नाबाद 38 रन की अविश्वसनीय पारी खेली. मिराज ने अपनी चमत्कारिक पारी के दौरान 4 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. दरअसल, 40वें ओवर में बांग्लादेश ने अपना नौंवा विकेट 136 रन पर हसन महमूद (शून्य) के रूप में गंवा दिया था. भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. यह स्वभाविक भी था लेकिन भारतीय टीम अगले छह ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी. मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट के लिये अटूट 51 रन की साझेदारी हुई.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *