मेरठ. यूपी के मेरठ में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद अब ब्लास्ट का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुआ दूसरा ब्लास्ट लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. न्यूज 18 अपने दर्शकों को एक्सक्लुसिव विजुअल दिखा रहा है. ये वीडियो उस समय का है जब दोबारा ब्लास्ट हुआ. इस ब्लास्ट में तो जेसीबी कर्मचारी और कई अन्य लोग भी घायल हुए.
मेरठ के थाना लोहिया नगर क्षेत्र के पटाखा अवैध फैक्ट्री में मंगलवार को दिन निकलते ही ब्लास्ट हुआ था. साबुन फैक्ट्री की आड़ में पटाखा बनाने का काम चल रहा था. इसी पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ और दो मंजिला इमारत पूरी तरह मलवे के ढेर में तब्दील हो गई. इतना ही नहीं आसपास के कई घर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे. करीब 10 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए थे, जिसमें से पांच लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने इस मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.
एडीएम सिटी को यह जांच सौंपी गई है जो 48 घंटे में इस पर अपनी रिपोर्ट देंगे. इसके अलावा पुलिस ने इस मामले में फैक्ट्री मालिक गौरव गुप्ता और संजय गुप्ता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश में तफ्तीश भी की जा रही है लेकिन अब तक फैक्ट्री मालिक फरार हैं. हादसे में मारे गए सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं, जिनके परिजन अभी तक मेरठ नहीं पहुंचे हैं. अधिकारियों की मानें तो परिजनों के आवेदन के आधार पर इनके लिए मुआवजा की व्यवस्था शासन द्वारा कराई जाएगी.
.
Tags: Meerut news, UP news
FIRST PUBLISHED : October 18, 2023, 19:38 IST