Meerut: दीक्षांत समारोह में बेटियों ने लहराया परचम, कहा- नंबरों से नहीं होती पहचान

विशाल भटनागर/मेरठ: 21 फरवरी को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय का 16वां दीक्षांत समारोह कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पदक देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया. उन्होंने मंच से बेटियों की प्रशंसा करते हुए बताया कि कुल 18 मेडल में से 12 पर बेटियों ने परचम लहराया है. वहीं 6 मेडल बेटों ने हासिल किए है.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की रहने वाली सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय की बीएससी ऑनर्स कृषि की स्टूडेंट साक्षी यादव को कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. साक्षी यादव ने बताया कि उन्होंने सिर्फ अपने बेस्ट पर फोकस रखा. वह कहती हैं कि अगर आप नंबरों के लिए पढ़ाई करोगे तो कभी भी सर्वश्रेष्ठ सफलता नहीं मिलती. अगर आप अपने बेस्ट पर फोकस करेंगे तो आप बेहतर परिणाम लाकर माता-पिता का नाम गर्व के साथ रोशन कर सकते हैं. वह कहती हैं कि शॉर्टकट कभी भी किसी भी सफलता का राज नहीं होता.

नंबरों से नहीं होती प्रतिभा की पहचान
बीएससी कृषि ऑनर्स में ही कुलपति कांस्य पदक हासिल करने वाली ज्योति सिंह कहती है कि कभी भी नंबर से व्यक्ति की प्रतिभा की पहचान नहीं होती. बल्कि कम नंबर हमें हमेशा आगे बढ़ाने की प्रेरणा देते हैं. उन्होंने बताया कि उनके भी पिछली कक्षा में अच्छे नंबर नहीं आए थे. इससे उन्होंने तैयारी पर ज्यादा फोकस किया. और आज मैं इस मेडल को हासिल कर पाईं. उन्होंने बोर्ड के स्टूडेंट्स के लिए भी संदेश देते हुए कहा कि आप अपने बेस्ट पर फोकस करें. परीक्षा का तनाव तो बिल्कुल भी न लें. क्योंकि जीवन में विभिन्न ऐसे आयाम आएंगे जहां आप बेहतर प्रदर्शन कर अपने माता-पिता का नाम गर्व के साथ रोशन कर सकते हैं.

बता दें कि दीक्षांत समारोह में 18 छात्र-छात्राओं को मंच से पदक देकर पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही विभिन्न विषय स्नातक में 370 स्नातकोत्तर में 88 एवं पीएचडी में 36 छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई.

Tags: Local18, Meerut news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *