मेरठ में नवनिर्वाचित मेयर और पार्षदों का आज शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। शपथ ग्रहण के दौरान वंदेमातरम को लेकर जमकर हंगामा हो गया। यहां ओवैसी के पार्षद बिना शपथ लिए ही निकल गए।
Meerut
oi-Rahul Goyal

Meerut
News:
मेरठ
नगर
निगम
के
शपथ
ग्रहण
समारोह
के
दौरान
शुक्रवार
26
मई
को
जमकर
मारपीट
और
हंगामा
हुआ।
दरअसल,
शुक्रवार
चौधरी
चरण
सिंह
यूनिवर्सिटी
स्थित
नेताजी
सुभाष
चंद
बोस
प्रेक्षागृह
में
नवनिर्वाचित
मेयर
और
पार्षदों
का
शपथ
ग्रहण
समारोह
था।
शपथ
ग्रहण
समारोह
के
दौरान
सबसे
वंदे
मातरम
शुरू
हुआ,
जिसका
असदुद्दीन
ओवैसी
की
पार्टी
AIMIM
के
पार्षदों
ने
विरोध
किया।
जिसपर
भाजपा
और
AIMIM
के
पार्षदों
के
बीच
विवाद
हो
गया।
यह
विवाद
इतना
बढ़ा
कि
भाजपा
और
एआईएमआईएम
के
पार्षदों
के
बीच
मारपीट
होने
लगी।
इसके
बाद
जिला
प्रशासन
के
आला
अधिकारी
मौके
पर
पहुंच
गए
और
एआईएमआईएम
के
पार्षदों
को
बहार
निकाला।
मीडिया
रिपोर्ट्स
के
मुताबिक,
नवनिर्वाचित
मेयर
और
पार्षदों
के
शपथ
ग्रहण
समारोह
के
दौरान
बीजेपी
पार्षदों
ने
वंदे
मातरम्
का
गान
शुरू
कर
दिया।
इस
दौरान
एआईएमआईएम
के
पार्षद
खड़े
नहीं
हुए
अपनी
कुर्सियों
पर
बैठे
रहे।
जिसपर
भाजपा
पार्षदों
ने
उन्हें
खड़े
होने
के
लिए
कहा।
खबर
के
मुताबिक,
AIMIM
के
पार्षदों
ने
वंदे
मातरम्
का
विरोध
शुरू
कर
दिया
और
कुर्सियों
पर
बैठे
रहे।
जिसपर
भाजपा
और
AIMIM
पार्षदों
के
बीच
तू-तू
मैं-मैं
शुरू
हो
गई।
ऐसा
बताया
जा
रहा
है
कि
इस
दौरान
भाजपा
ने
‘जय
श्रीराम’
तो
वहीं,
एआईएमआईएम
पार्षदों
द्वारा
भी
धार्मिक
नारेबाजी
शुरू
हो
गई।
साथ
ही,
भाजपा
के
पार्षदों
ने
उनके
साथ
कार्यक्रम
के
बीच
में
ही
मारपीट
कर
दी।
इतना
ही
नहीं
डीएम,
एसपी
सिटी
और
सीओ
सिविल
लाइन
के
सामने
भाजपा
कार्यकर्ता
एआईएमआईएम
के
पार्षदों
के
साथ
मारपीट
करते
रहे।
मामला
तूल
पकड़ा
तो
पुलिस
फोर्स
के
साथ
आरएएफ
को
भी
बुलाना
पड़ा।
बता
दें
कि
पुलिस
ने
बीच-बचाव
किया
औऱ
AIMIM
के
पार्षदों
को
बाहर
निकाला।
इस
घटना
के
बाद
AIMIM
के
पार्षदों
ने
शपथ
ग्रहण
का
बहिष्कार
कर
दिया
और
वहां
से
चल
गए।
इस
मामले
में
एसपी
सिटी
पीयूष
सिंह
ने
बताया
कि
वंदे
मातरम्
को
लेकर
AIMIM
के
पार्षदों
की
तरफ
से
आपत्ति
दर्ज
कराई
गई,
उसके
बाद
विवाद
हुआ।
बताया
कि
दोनों
पार्टियों
के
पार्षदों
के
बीच
धक्का-मुक्की
औऱ
हाथापाई
हुई।
हालांकि,
पुलिस
ने
मामला
शांत
कराया।
English summary
BJP and AIMIM councillors fight during Nagarpalika swearing ceremony in Meerut