MCX लॉन्च करेगा वेब बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म: SEBI से मिली मंजूरी, 3 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला था CPD

मुंबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) को मार्केट रेगुलेटर सेबी ने वेब बेस्ड कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म (CPD) लॉन्च करने की मंजूरी दे दी है। यह मंजूरी सेबी की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने दी है। MCX ने आज यानी 8 अक्टूबर को इसके बारे में जानकारी दी है।

MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा,’सेबी टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ने सिफारिश की है कि MCX और MCXCCL CDP के साथ लाइव हो सकते हैं। इसकी प्रपोज्ड डेट के बारे में सेबी को जानकारी कर सकते हैं।’

इससे पहले सेबी ने 29 सितंबर को MCX को कमोडिटी डेरिवेटिव प्लैटफॉर्म को शुरू करने के प्रस्ताव को कुछ समय के लिए टालने को कहा था। अब सेबी ने अपना ये आदेश वापस ले लिया है और MCX से नए प्लेटफॉर्म CDP लाइव करने का प्रस्ताव देने के लिए कहा है।

MCX के नए डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म CDP को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने डेवलप किया है।

MCX के नए डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म CDP को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने डेवलप किया है।

3 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला था CPD
MCX ने इस हफ्ते की शुरुआत में कहा था कि हमारा कमोडिटी डेरिवेटिव प्लेटफॉर्म 3 अक्टूबर को लाइव होगा। उस समय MCX ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि सेबी जल्द ही होने वाली टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में इस प्लेटफॉर्म के बारे में डिसकस करेगी।

MCX क्या होता है?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की तरह ही MCX भी स्टॉक एक्सचेंज है। इसमें एग्रीकल्चर से जुड़ी वस्तुएं, एनवायरमेंटल गुड्स, सोना, चांदी और मैटल सहित अन्य प्रोडक्ट ट्रेड होते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *