MBBS छात्रा सुसाइड केसः परिजनों का आरोप-शिमला का युवक बेटी को करता था परेशान

झज्जर/शिमला. हरियाणा के झज्जर में एक एमबीबीएस की छात्रा द्वारा हॉस्टल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है. परिजनों ने शिमला के ही एक लड़के पर उसे परेशान करने के आरोप लगाए हैं. उसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. मामला झज्जर जिले के गिरावड़ गांव में स्थित वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज का है.

गौरतलब है कि छात्रा ने हॉस्टल के रूम में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.

जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि हॉस्टल रूम में छात्रा के फांसी लगाने की सूचना मिली थ. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया.है। मृतका की पहचान हिमाचल प्रदेश के शिमला की रहने वाली श्वेता के रूप में हुई है. श्वेता वर्ल्ड मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा थी. जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उन्हें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. छात्रा के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से कराया गया है.

MBBS छात्रा सुसाइड केसः परिजनों का आरोप-शिमला का युवक बेटी को करता था परेशान

जांच अधिकारी ने बताया कि मृतका के परिजनों ने इस बारे में शिमला के ही एक युवक को आरोपी ठहराया है. उनका कहना है कि यह युवक उनकी बेटी को परेशान करता था. उसी की वजह से परेशान होकर उनकी बेटी ने आत्महत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Haryana News Today, Haryana police, Himachal pradesh, Jhajjar news, Shimla News Today

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *