‘MBA PIZZA WALA’ पर दून वासियों को मिल रहा बंपर बाय-वन, गेट-वन फ्री का ऑफर

अरशद खान/देहरादून : राजधानी देहरादून में स्थित ‘एम.बी.ए पिज्जा वाला’ दून वासियों को कमाल के ऑफर दे रहा है. वो भी एक-दो दिन नहीं बल्कि हफ्ते में पूरे 6 दिन यह ऑफर दिया जा रहा है. हम सभी ने एम.बी.ए ‘चाय वाला’ तो सुना ही था लेकिन देहरादून में एम.बी.ए ‘पिज्जा वाला’ वाला भी किसी से कम नहीं है.

पिज्जा लवर्स के लिए यह एक वन स्टॉप सॉल्यूशन है. यहां पर आपको वेज और नॉनवेज दोनों प्रकार के पिज्जा मिलेंगे. वेज में इनके पास 9 प्रकार के पिज्जा मौजूद है और नॉनवेज में 5 वेरायटियां कस्टमर को सर्व की जा रही हैं. इसके अलावा 10 से ज्यादा वैरायटीयों के बर्गर, हॉट चिकन बकेट, तमाम तरह के मॉकटेल्स भी सर्व किए जाते हैं.

पुराने सामान को रिसाइकिल कर की डेकोरेशन

एम.बी.ए ‘पिज्जा वाला’ का यह आउटलेट देहरादून के रायपुर चौक पर स्थित है. यहां सबसे ज्यादा खास इनका इंटीरियर है. इस रेस्टोरेंट में कस्टमर के लिए सिटिंग अरेंजमेंट पुराने लोहे के ड्रम को काटकर उसकी बाइंडिंग करके टेबल-कुर्सीयां बनाई गई हैं. वहीं इसी डेकोरेशन में रेस्टोरेंट के अंदर एक पुराने स्कूटर का भी इस्तेमाल किया गया है. यहां बैठकर खाने वाले कस्टमर्स को यह डेकोरेशन खूब पसंद आती है. लोग यहां पर घंटों तक अपना समय व्यतीत करते हैं और व्यंजनों का स्वाद लेते हैं.

यह भी पढ़ें : यह है बिहार का अनोखा विद्यालय…यहां के शिक्षक रोज बन जाते हैं मिस्त्री, जानें क्या है मामला

लोकल 18 से बातचीत करते हुए एम.बी.ए ‘पिज्जा वाला’ आउटलेट के कर्मचारी प्रियांशु रावत बताते हैं कि इस आउटलेट के ओनर प्रियदर्शिनी नेगी है. वह खुद एक एमबीए क्वालिफाइड हैं. एम.बी.ए ‘पिज्जा वाला’ उन्हीं का आइडिया है और यहां पर मिलने वाले हर प्रकार के व्यंजन और डेकोरेशन भी उन्हीं के द्वारा की गई है. उन्होंने बताया कि उनके आउटलेट पर सोमवार से शनिवार तक सुप्रीम पिज्जा खरीदने वालों को बाय-वन, गेट-वन फ्री का ऑफर दिया है. ऑनलाइन माध्यम से लोग इस आउटलेट पर आर्डर कर सकते हैं और यहां के बेस्ट पिज्जा का स्वाद ले सकते हैं.

कैसे पहुंचें ‘एमबीए पिज्जा वाला’ के आउटलेट पर

देहरादून के रायपुर चौक से समशेरगढ़ रोड पर थोड़ी दूर पैदल चलने पर आपको एम.बी.ए ‘पिज्जा वाला’ का आउटलेट दिख जाएगा. देहरादून के घंटाघर, आईएसबीटी, रिस्पना और प्रेमनगर से आपको रायपुर चौक तक डायरेक्ट सीटी बस मिल जाएगी.

Tags: Dehradun news, Food 18, Local18, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *