CAT 2023 : आईआईएम लखनऊ ने CAT 2023 का रिजल्ट गुरुवार को जारी किया था. अब शुरू होने वाली है आईआईएम समेत तमाम मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन का दौर. कैट 2024 में 14 कैंडिडेट्स ने 100 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है. जबकि 29 ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आईआईएम में एडमिशन का कॉम्पिटीशन कितना टफ होने वाला है. आईआईएम आमतौर पर 95 परसेंटाइल से ऊपर स्कोर स्वीकार करते हैं. लेकिन कई प्रतिष्ठित कॉलेज ऐसे भी हैं जो 80-90 परसेंटाइल के बीच स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को भी एडमिशन प्रोसेस में शामिल होने का मौका देते हैं.
इस साल कै परीक्षा के लिए कुल 3.28 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे. जिसमें से 2.88 लाख ने परीक्षा दी थी. मतलब यह कि लगभग 88 फीसदी कैंडिडेट कैट परीक्षा दिए थे. जिनमें से 36% महिलाएं, 64% पुरुष और 5 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार थे.
80-90 परसेंटाइल CAT स्कोर स्वीकारने वाले कॉलेज
- इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
- मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
- डीएमएस, एनआईटी त्रिची
- डीएमएस, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज, बैंगलोर
- आईआईटी खड़गपुर
इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, बीएचयू
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी देश की शीर्ष यूनिवर्सिटी में से एक है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसका स्थान रहा है. बीएचयू के इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडी में एडमिशन के लिए क्वॉलिफाइंग स्कोर 85 परसेंटाइल है. यहां एमबीए कोर्स में 59 सीटें और एमबीए-इंटरनेशनल बिजनेस में भी 59 सीटें हैं. बीएचयू में एमबीए कोर्स का फीस स्ट्रक्चर इस प्रकार है-
मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT) इलाहाबाद
मोतीलाल नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MNNIT) इलाहाबाद देश के टॉप एनआईटी में एक है. इसका स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज 80 परसेंटाइल कैट स्कोर स्वीकार करता है. यहां एमबीए की फीस पहले सेमेस्टर में 48,000, दूसरे, तीसरे और चौथे सेमेस्टर में 43,000 है. एमएनएनआईटी में एमबीए की डिटेल फीस यहां चेक कर सकते हैं.
एमएनएनआईटी इलाहाबाद में एमबीए की फीस
एनआईटी त्रिची का डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
एनआईटी त्रिची का डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज 80 परसेंटाइल कैट स्कोर पर एडमिशन प्रोसेस में शामिल होने का अवसर देता है. यहां एमबीए प्रोग्राम की फीस इस प्रकार है-
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (IISc) बेंगलुरु
इंडियन इंस्टीट्यूट साइंसेज देश का दूसरे नंबर का शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थान है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 में इसने दूसरी रैंक हासिल की है. आईआईएससी से एमबीए भी किया जा सकता है. इसका डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एमबीए में एडमिशन के लिए 90 परसेंटाइल कैट स्कोर स्वीकार करता है. यहां के मास्टर ऑफ मैनेजमेंट कोर्स की फीस 5.03 लाख रुपये है.
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी खड़गपुर भी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. इसका मैनेजमेंट डिपार्टमेंट एमबीए में एडमिशन के लिए 90 परसेंटाइल स्कोर स्वीकार करता है. एमबीए की फीस जानने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें
Top MBA Alternative: एमबीए छोड़िए, कर लीजिए ये टॉप 5 मैनेजमेंट कोर्स, मिलेगी 35 लाख तक सैलरी
एमबीए करने का है प्लान, तो यहां देखें एशिया के टॉप बिजनेस स्कूल्स, मिलेगा तगड़ा पैकेज
.
FIRST PUBLISHED : December 24, 2023, 22:06 IST