राजकुमार सिंह/वैशाली. हाजीपुर के दिग्घी में एमबीए पास एक युवक ने ऐसी फैक्ट्री लगाई है, जो बिहार में दूसरे किसी जगह नहीं है. अगर आप वाटर पार्क या चिल्ड्रेन पार्क बनवाना चाहते हैं, तो उसमें लगने वाले उपकरण खरीदने के लिए आपको बिहार से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. युवक आशुतोष ने बिहार का पहला ऐसा कारखाना स्थापित किया है जिसमें वाटर पार्क और चिल्ड्रेन पार्क में लगने वाले सारे उपकरण बनाए जाते हैं. सबसे खास बात यह है कि जो सामान पहले दूसरे राज्यों से बिहार में खरीद कर लाया जाता था, वही, सामान अब बिहार से उड़ीसा और दिल्ली से तमिलनाडु तक सप्लाई किया जा रहा है.
हाजीपुर के रहने वाले आशुतोष ने बताया कि एमबीए करने के बाद वे नौकरी करने के बजाए अपना कुछ काम करना चाहते थे. ताकि खुद की कमाई के साथ-साथ कुछ अन्य लोगों को रोजगार भी दे सकें. कई जगह घूमने के बाद उन्हें इस तरह के उपकरण बनाने का आइडिया आया. फिर डेढ़ साल पहले उन्होंने वाटर पार्क और चिल्ड्रेन पार्क में लगने वाले सामान बनाने की फैक्ट्री खोल ली. जैसे- जैसे लोगों को जानकारी होते गई, ऑर्डर भी आने लगा. इससे अब काम बढ़िया और तेज गति से आगे बढ़ रहा है.
लोगों को दिया रोजगार
आशुतोष ने बताया कि वह बिहार के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी सामान सप्लाई करते हैं. हालांकि, उन्होंने बताया कि कुछ सामान वह लुधियाना और मेरठ से भी मंगवाते हैं, लेकिन अधिकतर सामान अपने फैक्ट्री में ही बनवाते हैं. इससे सालाना आठ से दस लाख तक की कमाई हो जाती है. वह बताते हैं कि उन्होंने अपनी फैक्ट्री में 10 युवकों को भी काम दे रखा है. फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर वैशाली जिले के ही हैं. ये लोग पहले दूसरे प्रदेश में काम किया करते थे. अब हाजीपुर में ही उनको रोजगार मिल गया है. इससे वे लोग भी काफी खुश रहते हैं.
.
Tags: Bihar News, Local18, Success Story, Vaishali news
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 12:39 IST