Mau: दूसरे की फोटो, नाम किसी और का…घोसी में फर्जी मतदान के लिए बनाए गए 32 आधार कार्ड बरामद

32 Aadhaar cards recovered whjo made for fake voting in ghosi by election

आधार कार्ड

विस्तार


घोसी विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तिथि करीब आते ही मऊ पुलिस सक्रिय हो गई है। शहर कोतवाली और दक्षिणटोला पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति को धर दबोचा। उसके पास से 32 फर्जी आधार कार्ड और कार्ड बनाने की मशीन बरामद की गई। 

घोसी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस शनिवार शाम बाल निकेतन तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप और फिंगर प्रिंट स्कैनर एक बैग में लेकर ढेकुलिया घाट के पास खड़ा है। उसने घोसी उपचुनाव मे फर्जी वोटिंग के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाया है। पुलिस ने ठेकुलिया घाट तिराहे पर खड़े युवक को पकड़ लिया।

ज्यादातर आधार कार्ड पर मुस्लिम मतदाताओं के नाम

तलाशी में उसके पास से बैग से लैपटॉप, फिंगर प्रिंट स्कैनर और 32 आधार कार्ड बरामद हुए। आरोपी के पास से बरामद ज्यादातर आधार कार्ड मुस्लिम मतदाताओं के नाम बनाए गए थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घोसी विधानसभा के उपचुनाव मे फर्जी वोट डलवाने के लिये उससे आधार कार्ड तैयार कराए गए थे। इन कार्डों में नंबर किसी का है और फोटो व नाम किसी और का।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *