आधार कार्ड
विस्तार
घोसी विधानसभा उपचुनाव के मतदान की तिथि करीब आते ही मऊ पुलिस सक्रिय हो गई है। शहर कोतवाली और दक्षिणटोला पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले व्यक्ति को धर दबोचा। उसके पास से 32 फर्जी आधार कार्ड और कार्ड बनाने की मशीन बरामद की गई।
घोसी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर पुलिस शनिवार शाम बाल निकेतन तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रही थी। सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप और फिंगर प्रिंट स्कैनर एक बैग में लेकर ढेकुलिया घाट के पास खड़ा है। उसने घोसी उपचुनाव मे फर्जी वोटिंग के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाया है। पुलिस ने ठेकुलिया घाट तिराहे पर खड़े युवक को पकड़ लिया।
ज्यादातर आधार कार्ड पर मुस्लिम मतदाताओं के नाम
तलाशी में उसके पास से बैग से लैपटॉप, फिंगर प्रिंट स्कैनर और 32 आधार कार्ड बरामद हुए। आरोपी के पास से बरामद ज्यादातर आधार कार्ड मुस्लिम मतदाताओं के नाम बनाए गए थे। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घोसी विधानसभा के उपचुनाव मे फर्जी वोट डलवाने के लिये उससे आधार कार्ड तैयार कराए गए थे। इन कार्डों में नंबर किसी का है और फोटो व नाम किसी और का।