मथुरा. बड़ी खबर यूपी के मथुरा से है जहां के जिला अस्पताल में गैस का रिसाव हुआ है. जानकारी के मुताबिक अस्पताल स्थित सीएमओ दफ्तर में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ है. गैस के रिसाव से 18 छात्राओं की हालत खराब बताई जा रही है.
लोगों ने बताया कि अचानक से अजीब स्मेल आया जिसके बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी. जानकारी के मुताबिक स्टोर में सिलेंडर रखा गया था जिसके कारण शनिवार को गैस का रिसाव होने लगा. गैस के रिसाव से हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि गैस के रिसाव से 18 छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद आईओसी की टीम पहुंची साथ ही दमकल भी पहुंची है. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.
.
Tags: Mathura news, UP news
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 16:19 IST