Mathura News: झांसी के डकैत गिरोह से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से चार घायल; पांच बदमाश गिरफ्तार

Police have arrested five miscreants during encounter in Mathura

Mathura News: झांसी के डकैत गिरोह से पुलिस की मुठभेड़
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में गोविंद नगर थाना पुलिस व स्वाट टीम ने शुक्रवार रात मुठभेड़ के बाद झांसी के एक डकैत गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार बदमाशों को घायल हालत में जिला अस्पताल भर्ती करवाया और उपचार के बाद शनिवार को सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। बदमाशों पर ब्रज से लेकर बुंदेलखंड तक कई जिलों में संगीन मामले दर्ज हैं।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना गोविन्दनगर पुलिस व स्वाट टीम को शुक्रवार रात चक्रतीर्थ घाट के पीछे, यमुना मिशन कच्चा रास्ता मोड़, गऊ घाट के पास डकैती की साजिश रच रहे पांच बदमाशों की जानकारी मिली। सीओ सिटी अभिषेक तिवारी के नेतृत्व में दोनों टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस को देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में चार बदमाश घायल हो गए। 

यह भी पढ़ेंः- Agra News: बारिश के बीच गिरा विशाल पेड़, नीचे दबकर बाइक सवार की मौत; मची चीख पुकार

पुलिस ने एक को सकुशल पकड़ लिया। इनकी पहचान सलमान निवासी गोविन्द चौराहा, सेयरगेट, झांसी, शाहरुख निवासी गोविंद नगर चौराहा, सेयरगेट, झांसी, फैज निवासी अलीगोल खिड़की, इमामबाड़ा, झांसी, रियाज निवासी पंचकुंइया मन्दिर के पास, कोतवाली, झांसी व अनस निवासी दरिया बाजार, कोतवाली, झांसी के रूप में हुई।

यह भी पढ़ेंः- Agra News: जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लपटें देखकर लोगों में फैली दहशत; लाखों का सामान जलकर राख

जन्माष्टमी की भीड़ के कारण डकैती में असफल

पूछताछ में गिरोह ने बताया कि वह डकैती की साजिश रचकर मथुरा आए थे, लेकिन जन्माष्टमी पर भीड़ के कारण अंजाम नहीं दे सके। इससे पूर्व भी वह मथुरा में कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं। एसपी सिटी मार्तंड प्रताप सिंह ने बताया कि बदमाशों से एक गैस कटर, 5 पेचकस, 4 आरी के पत्ते, एक हथौड़ा, 4 तमंचे सहित अन्य माल बरामद हुआ है। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *