Mathura: मोबाइल पर बात करते हुए पार कर रहा था रेलवे ट्रैक, आ गई मालगाड़ी… गंवा बैठा दोनों पैर और एक हाथ

young man hit by goods train While crossing railway track in Mathura lost both his legs and one hand

मालगाड़ी।

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में मोबाइल पर बात करते समय रेलवे पटरी पार करना युवक को भारी पड़ गया। युवक ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में वह दोनों पैर और एक हाथ गंवा बैठा। चीख सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। जीआरपी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

घटना शनिवार रात 2 बजे जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-नौ की है। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई। घायल युवक को आरपीएफ एचसीपी योगेश तिवारी ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सकों ने आगरा रेफर कर दिया।

मोबाइल पर बात करते हुए पार कर रहा था पटरी

घायल के पास मिले मोबाइल फोन के आधार पर उसकी पहचान शैलेंद्र यादव (30) पुत्र पारसनाथ यादव निवासी चौका बाद थाना गोविंदपुरी जिला ललितपुर (मध्य प्रदेश) के रूप में की गई। सूचना मिलते ही युवक के परिजन भी मथुरा पहुंच गए। जीआरपी थाना प्रभारी संदीप तोमर ने बताया कि घायल युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए पटरी पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक पर आई मालगाड़ी की चपेट में आ गया। युवक की हालत बेहद गंभीर है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *