अक्षय माता मंदिर में चोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के कस्बा बलदेव के सराय मोहल्ला स्थित अक्षय माता मंदिर में तीन लुटेरों ने तमंचे के बल पर पुजारी को डराया और चांदी का मुकुट, छत्र व दान पेटी ले उड़े। वारदात बुधवार रात एक बजे हुई। पुजारी के अनुसार, तीनों लुटेरों का मुंह ढका हुआ था। शोर मचाने पर लोग जुटे तब तक बदमाश भाग निकले।
मंदिर के पुजारी बाबा शंकर दास ने बताया कि बुधवार रात करीब एक बजे तीन बदमाश आए। तीनों के मुंह ढंके थे और हाथ में तमंचा था। तीनों ने मंदिर के ऊपरी हिस्से के गेट का ताला तोड़ दिया। यह सुनकर वह जगे। शोर मचाया, तब तक एक बदमाश नीचे के गेट पर पहुंचा और तमंचा दिखाकर डराया। इससे वह डर की वजह से चुप हो गए।
इसी बीच बदमाश अक्षय माता का चांदी का मुकुट 150 ग्राम, चांदी का छत्र 100 ग्राम और दान पेटिका ले उड़े। दान पेटिका में करीब पांच हजार रुपये थे। यह सब लेकर बदमाश बलदेव रजबहा की ओर भाग गए। जाते ही उन्होंने मोहल्ले में हल्ला मचाया तो कुछ देर में लोग बाहर आए। तब तक बदमाश भाग निकले। वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। थानाध्यक्ष संजय त्यागी ने बताया मामले की जांच की जा रही है। जल्द खुलासा किया जाएगा।