Mathura: टटलूबाजों ने पुलिस व स्वाट टीम पर बरसाईं गोलियां, तीन बदमाश गिरफ्तार; एक के पैर में लगी गोली

Police arrested three criminals accused of robbery in an encounter in Mathura

Mathura: टटलूबाजों ने पुलिस व स्वाट टीम पर बरसाईं गोलियां, तीन बदमाश गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में नकली सोने की ईंट थमाकर दिल्ली के वृद्ध को 25 लाख की चपत लगाने वाले टटलूबाज गिरोह का बुधवार रात स्वाट टीम और पुलिस से सेवलगढ़ मोड़ पर आमना-सामना हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां बरसा दीं। गनीमत रही कि कोई पुलिसकर्मी जख्मी नहीं हुआ। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी। उसके सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। वहीं, तीन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दिल्ली के मुंडका, नागलोई निवासी राजवीर सिंह, जो कि डीटीसी से रिटायर्ड हैं। उन्हें 30 सितंबर को टटलूबाजों ने एक महिला के जरिये अपने जाल में फंसाकर मथुरा के छाता इलाके में बुलाकर 25 लाख रुपये में नकली सोने की ईंट बेची थी। उन्होंने ईंट की जांच कराई तो उन्हें ठगी का पता चला। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि राजवीर के घर में किराए पर रहने वाली महिला प्रिया ने यह जाल बिछाया था। 

यह भी पढ़ेंः- Etah News: ट्रेन में चेकिंग कर रही थी जीआरपी टीम, बोगी में पड़ा मिला महिला का शव; की जा रही जांच

महिला की कॉल डिटेल से खुलासा हुआ कि उसने अपनी एक रिश्तेदार महिला के जरिये जुगेंद्र उर्फ जग्गू पुत्र शेरपाल निवासी विशंभरा, शेरगढ़ को बुजुर्ग से ठगी के लिए संपर्क किया। एक-एक कर गैंग में पांच अन्य शातिर भी जुड़ गए। महिला व अन्य 5 ने राजवीर को छाता, बुलाकर नकली सोने की ईंट थमा दी। स्वाट टीम प्रभारी अभय शर्मा और छाता थाना प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने एसपी देहात त्रिगुण बिसेन के नेतृत्व में बदमाशों की तलाश शुरू की। 

बुधवार रात को इस गिरोह के सेवलगढ़ मोड़ पर आने की सूचना मिली। स्वाट टीम और छाता पुलिस ने घेराबंदी कर दी। पुलिस से देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में जुगेंद्र उर्फ जग्गू के दोनों पैरों में गोली लग गई। वहीं, दो अन्य अपराधी अलीशेर उर्फ अल्ली पुत्र हुसैन खान निवासी हाथिया, बरसाना व धर्मेंद्र पुत्र राजेश निवासी कठमालिया, छाता बाइक से गिर गए। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके तीन साथी भाग गए। 

यह भी पढ़ेंः- Etah News: घर का काम न करने पर डांट दिया तो फंदे से झूल गया भाई, घर वालों ने देखा खिसक गई पैरों तले जमीन

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शकील पुत्र रज्जाक निवासी हाथिया, बरसाना, गिर्राज पुत्र बाली निवासी विशंभरा, शेरगढ़ और सलीम जफर पुत्र इस्माइल उर्फ बिल्ला निवासी हाथिया के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस प्रिया मूल निवासी बल्लभगढ़, हाल निवासी नागलोई, दिल्ली की भी तलाश कर रही है। वह दो बच्चों की मां है और उसके पहले पति की मौत हो चुकी है। दूसरे पति के साथ उसने जहरखुरानी का अपराध शुरू कर दिया था। दिल्ली से पति के साथ जेल भी गई थी। पति अभी जेल में है। इधर, पुलिस के अनुसार जुगेंद्र का ममेरा भाई धर्मेंद्र है। वहीं, अलीशेर, शकील और सलीम द्वारा नकली सोने की ईंट उपलब्ध कराई गई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *