Mathura: झगड़ा करने पर टीचर ने डांटा… तो छात्र ने धार्मिक रंग देकर किया हंगामा, समर्थन में पहुंच गए घरवाले

student created ruckus in college by giving it religious When teacher scolded for fighting in Mathura

झगड़ा करने पर टीचर ने डांटा… तो छात्र ने धार्मिक रंग देकर किया हंगामा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक स्कूल में सोमवार की सुबह अध्यापक ने छात्र को पीटा तो उसने हंगामा कर दिया। छात्र ने मामले को धार्मिक रंग देते हुए घरवालों और गांववालों को बुला लिया। छात्र की पिटाई की सूचना पर उसके परिजन व समर्थक कॉलेज पहुंच गए। करीब एक घंटे तक हंगामा चला। कॉलेज प्रधानाचार्य ने कहा कि दो छात्रों के बीच विवाद हुआ था। अध्यापक ने डांट लगाई थी। इस पर दसवीं के छात्र ने मामले को धार्मिक रंग दे दिया। 

मामला फरह थाना क्षेत्र स्थित सेठ प्रेम सुखदास इंटर कॉलेज का है। सनौरा गांव निवासी किशोर कक्षा 10 का छात्र है। इंटर कॉलेज माध्यमिक शिक्षा विभाग से सहायता प्राप्त है। छात्र का आरोप है कि सोमवार की सुबह वह कॉलेज में परीक्षा देने गया था। कॉलेज के गेट पर खड़े अध्यापक और अध्यापिका से नमस्ते की बजाए जय श्री राम कहा। इस पर दोनों आग बबूला हो गए। उसकी पिटाई कर दी। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *