बरेली विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आचार संहिता लगने से पहले शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने महायोजना-2031 लागू कर दी है। इससे शहर के विकास को रफ्तार मिल सकेगी। महायोजना में नए बाईपास मार्ग शहर का हिस्सा होंगे। आवासीय क्षेत्र बढ़ेगा तो पार्कों व खुले स्थान में भी वृद्धि होगी। कहीं ग्रीन बेल्ट खत्म होगी तो कहीं नए क्षेत्र को ग्रीनबेल्ट के रूप में विकसित किया जाएगा। नाथ कॉरिडोर आकार लेगा और रामगंगा के तट संवरेंगे। स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल व नई आवासीय योजनाएं विकसित हो सकेंगी। यातायात प्रबंधन पर भी जोर होगा।
इस महायोजना का खाका पूर्व में ही खींचा जा चुका था। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने प्रस्तुतीकरण के बाद इसे लागू करने की हरी झंडी दी गई थी। अब औपचारिक रूप से इसे लागू किए जाने के बाद शहर के विकास का काम रफ्तार पकड़ेगा। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि महायोजना-2031 के तहत बरेली से शाहजहांपुर मार्ग पर एक बड़े भूभाग में औद्योगिक भूभाग तय किया गया है। इससे उद्यमियों को उद्योग लगाने में सहूलियत होगी। इसके साथ ही वेयरहाउस व लॉजिस्टिक पार्क आदि भी बनाए जाएंगे।
इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी से बरेली जाने वाले मार्ग पर पूर्व में निर्धारित 80 मीटर चौड़े ग्रीन वेल्ट के नियम को अब समाप्त कर दिया गया है। ग्रीन बेल्ट हटने से इस मार्ग पर विकास व रोजगार सृजन की नवीन स्थितियां पैदा होंगी। नगर को प्रदूषण मुक्त वातावरण देने के लिए आवासीय भू-उपयोग 2021 में 41.27 प्रतिशत था। इसे महायोजना-2031 में 45.29 प्रतिशत करने का प्रावधान किया गया है। इसी प्रकार पार्क व खुले स्थल के लिए 5.13 प्रतिशत के स्थान पर 23.29 प्रतिशत जगह का प्रावधान किया गया है।