Masaba Gupta के तलाक का कारण हैं उनकी मां Neena Gupta?

Neena Gupta On Daughter Masaba Gupta Divorce: नीना गुप्ता इस उम्र में भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा रही हैं। क्या टीवी शोज और क्या फिल्में हर जगह नीना गुप्ता अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। वहीं, OTT पर भी उनका जलवा कायम है। एक्ट्रेस एक के बाद एक बड़े जबरदस्त प्रोजेक्ट्स का चुनाव कर रही है। हर बार उनकी दमदार एक्टिंग लोगों को ये कहने पर मजबूर कर देती है कि वाह! क्या बात है। वहीं, वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शुरू से ही सुर्खियां बटोर रही हैं।

यह भी पढ़ें: KBC में 8 साल पहले नरुला ब्रदर्स ने 7 करोड़ जीतकर रचा था इतिहास, ये लोग भी एक झटके में बने थे करोड़पति

मधु मंटेना के साथ लिव-इन में रहना चाहती थीं मसाबा

चाहे उनकी लव स्टोरी हो या उनकी बेटी मसाबा गुप्ता की लोगों का ध्यान इनपर बना रहता है। इसी बीच अब नीना की बेटी ने कुछ ऐसा बयान दिया है जिसके बाद हर तरफ लोग उन्ही की बातें कर रहे हैं। दरअसल, नीना गुप्ता अपने रिश्तों लेकर काफी मुखर रही हैं। उनकी सोच भी समय से आगे चलती है। लेकिन जब बात उनकी बेटी की आई तो उन्होंने मसाबा गुप्ता को शादी से पहले मधु मंटेना के साथ लिव-इन में नहीं रहने दिया। बता दें, मधु मंटेना-मसाबा गुप्ता के एक्स हस्बैंड हैं। अब इस बात पर सालों बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है।

Neena Gupta On Daughter Masaba Gupta Divorce
Image Credit : Google

28 साल की उम्र में हुआ तलाक

हाल ही में ट्विंकल खन्ना से बातचीत में मसाबा गुप्ता ने कहा, “जब मेरा तलाक हुआ तब मैं 28 साल की थी। वो ऐसी थीं कि इसने तो चालू किया और खत्म भी हो गया, 2 साल हुए हैं, कुछ समय नहीं बिताया।” मसाबा ने आगे कहा, “मैं शादी से पहले अपने एक्स हस्बैंड के साथ लिव-इन में रहना चाहती थी। उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मैंने ये गलती की है और आप ये गलती नहीं करेंगे। अगर आप श्योर हैं इसके बारे में, बस शादी कर लो।’ उन्होंने सचमुच मेरा सामान पैक किया और मुझे कोर्ट मैरिज वाले दिन भेज दिया। बाहर निकलो।”

– विज्ञापन –

बेटी को लेकर कंज़र्वेटिव थीं नीना गुप्ता

मसाबा बोलीं, “मां ने कहा कि जब लोगों की शादी नहीं होती है, तो उनके पास बहुत आसानी से छोड़ने का ऑप्शन होता है। वो मेरी लाइफ के उस फेज में काफी कंज़र्वेटिव थीं। वो नहीं चाहती थीं कि जिस दौर से वो गुजरीं, उससे मैं भी गुजरूं।”

Neena Gupta On Daughter Masaba Gupta Divorce
Image Credit : Google

हालांकि, बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो गलत हैं और नीना ने अपनी बेटी से कहा, “मुझे लगता है कि ये मेरी गलती है और मुझे तुम्हें वो करने देना चाहिए था जो तुम कर रहे थे, साथ रहना चाहिए था और तुम्हें चीज़ें समझ लेनी चाहिए थीं। मुझे आपको थोड़ा धक्का देना चाहिए था और थोड़ा ध्यान देना चाहिए था। मैं एक बुरी मां हूं।”

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *