Maruti की यह धाकड़ 7 सीटर कार, 26 की माइलेज और कीमत 9 लाख

Maruti Ertiga: मारुति सुजुकी के बेड़े में हर सेगमेंट में धाकड़ कार मौजूद हैं। इसी कड़ी में कंपनी की एक शानदार मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) है Ertiga. यह ऐसी कार होती हैं जिनमें हम अधिक सामान लेकर और लोगों के साथ सफर कर सकते हैं। इस दमदार कार में 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है।

550 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है

इस बिग साइज कार में सीएनजी का वर्जन भी मिलता है। Maruti Ertiga कंपनी की 7 सीटर कार है जो शुरुआती कीमत 8.64 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आफर की जाती है। इस कार में 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। वहीं, थर्ड रो को हटाकर बूट स्पेस को 550 लीटर किया जा सकता है।

CNG मैनुअल इंजन में 26 की माइलेज है

Maruti Ertiga का टॉप मॉडल 13.08 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। बाजार में इसके 9 वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इस एसयूवी कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। कार का CNG मैनुअल इंजन 26.11km/kg की माइलेज देता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन 20.51 kmpl की माइलेज देता है।

Maruti Ertiga में 185 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस

कार में 209 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। Maruti Ertiga में 185 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। कंपनी अपनी इस हाई सेल कार को 7 अट्रैक्टिव कलर में ऑफर करती है। यह कार सड़क पर 86.63 से लेकर 101.65 Bhp तक की पावर देता है।

मिलते हैं नेविगेशन और पैडल शिफ्टर्स

Maruti Ertiga में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस मल्टी पर्पस व्हीकल में (MPV) में चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ ऑफर किए जाते हैं। कार में एमआईडी पर टीबीटी (टर्न-बाय-टर्न) नेविगेशन और पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं।

ABS जैसे एडवांस फीचर और क्रूज कंट्रोल

यह माइल्ड हाइब्रिउ कार है, जिसमें क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और ऑटो एसी का फीचर दिया गया है। 5-स्पीड और 6-स्पीड दोनों पावरट्रेन मिलते हैं। इस में सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग और ABS जैसा एडवांस फीचर मिलता है। इसमें रियर पार्किंग सेंसर और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर दिया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *