Manipur : जातीय संघर्ष पर टिप्पणी के लिए भीड़ ने पूर्व महिला पुलिस अधिकारी के घर पर किया हमला

Manipur

प्रतिरूप फोटो

ANI

एक अधिकारी ने बताया, बिष्णुपुर जिले में तोरबुंग के आंदोलनकारी समूह मीरा पैबी की सदस्यों द्वारा किए गए हमले में घर की कुछ खिड़कियां और लकड़ी का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है।

मणिपुर संकट पर कथित रूप से टिप्पणी करने को लेकर गुस्साईं महिलाओं के एक समूह ने इंफाल में पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक थौनाओजम बृंदा के आवास पर सोमवार को तोड़फोड़ की।
बृंदा के घर पर जिस समय हमला हुआ उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं थीं।

एक अधिकारी ने बताया, बिष्णुपुर जिले में तोरबुंग के आंदोलनकारी समूह मीरा पैबी की सदस्यों द्वारा किए गए हमले में घर की कुछ खिड़कियां और लकड़ी का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। महिलाएं तीन मई को तोरबुंग में हिंसा से संबंधित उनकी कथित टिप्पणी पर स्पष्टीकरण की मांग करने के लिए बृंदा के आवास पर पहुंची थीं।


एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था, जिसमें बृंदा कथित तौर पर यह दावा करती हुई सुनाई दे रही हैं कि इंफाल घाटी के समूह ने तीन मई को तोरबुंग में घरों में आग लगाई, जिसकी वजह से राज्य में हिंसा भड़की।
त्वरित कार्रवाई बल के कर्मियों सहित सुरक्षा बल तुरंत बृंदा के आवास पर पहुं‍चे और हालात पर काबू पाया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *