Mangal Gochar 2024: नये साल में मंगल ग्रह की भी बदलेगी चाल, इन 3 राशियों को होगा आकस्मिक धन लाभ!

सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या. वैदिक ज्योतिष गणना में एक निश्चित समय के बाद सभी ग्रह अपना नक्षत्र या फिर राशि परिवर्तन करते हैं. ग्रहों के इस परिवर्तन को ज्योतिष गणना में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. साल 2024 शुरू होने वाला है और पंचांग के मुताबिक, नये साल की शुरुआत में ही मंगल ग्रह उच्च राशि मकर में प्रवेश करेंगे. इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर दिखेगा, लेकिन तीन राशि ऐसी हैं जिनको आकस्मिक धन का लाभ होगा. आइए जानें मंगल के राशि परिवर्तन से किन राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं?

अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम ने बताया कि साल 2024 की शुरुआत में कई ग्रह अपनी उच्च और स्वराशि में प्रवेश करेंगे. ग्रहों के इस परिवर्तन को ज्योतिष शास्त्र में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इसका प्रभाव देश दुनिया समेत 12 राशियों पर भी देखने को मिलता है. बता दें कि नये साल के दूसरे महीने में फरवरी में मंगल ग्रह मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इससे मेष राशि, वृश्चिक राशि और धनु राशि राशि के जातक को ज्यादा लाभ मिलेगा.

इन राशियों की होगी बल्‍ले बल्‍ले
मेष राशि: मेष राशि के जातक को मंगल का राशि परिवर्तन बहुत शुभ साबित होगा मंगल ग्रह अपनी गोचर कुंडली के दशम भाव में भ्रमण करेंगे जिससे व्यापार में वृद्धि होगी नौकरी में तरक्की होगी समाज में मान सम्मान बढ़ेगा आय के नए मार्ग प्रशस्त होंगे.

वृश्चिक राशि: मंगल ग्रह के मकर राशि में गोचर करने से वृश्चिक राशि के जातक के लिए अच्छे दिन शुरू होंगे. साहस और पराक्रम में बढ़ोतरी होगी. भाई बहनों का साथ मिलेगा और कारोबार के सिलसिले में विदेश यात्रा पर जा सकते हैं. वहीं, लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा.

धनु राशि: धनु राशि के जातक के लिए मंगल का राशि परिवर्तन बहुत लाभदायक माना जा रहा है. आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी, तो नौकरी बदलने में सीनियर का सहयोग मिलेगा. दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी और परिवार में सुख शांति बनी रहेगी. (नोट: यहां दी गई जानकारी ज्योतिषी पर आधारित है. न्यूज़ 18 किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)

Tags: Astrology, Horoscope Today, Varshik Rashifal, Zodiac Signs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *