aditya.pujan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Dec 8, 2022, 8:29 PM
मंदसौरः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को मंदसौर गए थे। उन्होंने मंदसौर गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने रास्ते में अचानक अपना काफिला रोका और एक दुकान पर भजिए खाए।मंदसौर के रेलवे स्टेशन के सामने एक छोटी सी दुकान है जो बरसों पुरानी है। यह दुकान भाटी जी भजिए वाले के नाम से मशहूर है। मुख्यमंत्री ने दुकान के सामने अपनी गाड़ी रोकी और भजिए खाए। इस दौरान उनके साथ वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, जिले के प्रभारी मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव और विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सबको अपने हाथों से भजिए खिलाए।बाद में मंच से अपने भाषण के दौरान भी उन्होंने भाटी जी के भजियों का जिक्र किया और जमकर तारीफ भी की।