Malda Incident: मणिपुर के बाद बंगाल में शर्मनाक घटना, महिला को नग्न कर घुमाया

मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना के बाद पूरा देश गुस्सा में हैं. अभी ये गुस्सा ठंड़ा नहीं हुआ था कि बंगाल के मलदा जिले से ही ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां दो महिला को नग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है.

News Nation Bureau | Edited By : Vikash Gupta | Updated on: 22 Jul 2023, 01:19:22 PM
Woman Paraded Naked

Woman Paraded Naked (Photo Credit: news nation file)

नई दिल्ली:  

Malda Incident: मणिपुर में महिला को निर्वस्त्र घुमाने की घटना के बाद पूरा देश गुस्सा में हैं. अभी ये गुस्सा ठंड़ा नहीं हुआ था कि बंगाल के मलदा जिले से ही ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां दो महिला को नग्न कर घुमाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों महिला को पकड़ लिया गया. जिसके बाद महिलाओं के साथ मारपीट की गई और नग्न कर घुमाया है. पुलिस ने मामले पर केस दर्ज कर लिया है. 

महिला को नग्न घुमाया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक के दोनों महिलाएं चोरी करने की कोशिश कर रही थी जिसके बाद स्थानीय महिलाओं के द्वारा दोनों महिला को पकड़ लिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों महिलाओं को पहले बुरी तरह से पीटा गया और फिर दुर्व्यवहार करते हुए नग्न कर घुमाया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडियापर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये दोनों महिलाएं आदिवासी हैं और मालदा की हो सकती है. घटना सामने आने के बाद बीजेपी ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने सरकार से सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और दोषियों के खिलाफ सख्त सजा दिलाने की मांग की हैं. 

पश्चिम बंगाल के मंत्री का बयान

इस घटना पर पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता शशि पंजा का बयान सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मंत्री ने जानकारी दी की ये चोरी का मामला है जहां दो महिलाएं बाजार से कुछ चोरी करने की कोशिश कर रही थी. एक महिलाओं के समूह ने कानून व्यवस्था को अपने हाथ में लेने की कोशिश की और दोनों को पीटने लगे. उन्होंने बताया की हलांकि पुलिस वहां पहुंच गई. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मंत्री शशि पंजा ने नसीहत देते हुए कहा कि घटना पर राजनीति करने की जरूरत नहीं हैं.   




First Published : 22 Jul 2023, 01:19:22 PM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *