Malaikottai Vaaliban Box office collection Day 2: फाइटर से हारी या जीती मलैकोटै वालिबान, जानें दो दिनों में कितना किया कलेक्शन

Malaikottai Vaaliban Box office collection Day 2: फाइटर से हारी या जीती मलैकोटै वालिबान, जानें दो दिनों में कितना किया कलेक्शन

Malaikottai Vaaliban Box office collection Day 2 मलैकोटै वालिबन कलेक्शन डे 2

नई दिल्ली:

Malaikottai Vaaliban Box Office Collection Day 2: गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर के अलावा साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल की मलैकोटै वालिबन रिलीज हुई है, जिसके चलते साउथ वर्सेस नॉर्थ की जंग शुरु हो गई है. वहीं बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में कौन किस पर भारी पड़ता है फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं. इसी बीच दो दिनों के कलेक्शन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है, जिसके चलते फाइटर फिल्म काफी आगे निकलती हुई नजर आ रही है. आइए आपको बताते हैं मलैकोटै वालिबन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दो डे. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, मलैकोटै वालिबन ने दूसरे दिन 2.75 करोड़ की कमाई हासिल की है. जबकि पहले दिन यह आंकड़ा 5.65 करोड़ था. वहीं दो दिनों में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.40 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 12 की कमाई दुनियाभर में हासिल की है. बजट की बात करें तो मलैकोटै वालीबन का बजट 40 करोड़ का है, जो फाइटर के 250 करोड़ के मुकाबले बेहद कम है. 

गौरतलब है कि जनवरी 2024 में अब तक 15 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिनमें बॉक्स ऑफिस पर ओले आले, अब्राहम ओजलर, अयलान, मिशन चौप्टर वन, कैप्टन मिलर, हनुमान, गुंटूर कारम, सैंधव, ना सामी रंगा, ब्लू स्टार, सिंगापुर सैलून, थोकुदुरई और मलैकोटे वालिबन हैं. वहीं फाइटर औऱ मैरी क्रिसमस बॉलीवुड की फिल्में हैं. वहीं देखना होगा कि जनवरी 2024 का विनर कौन निकलता है हनु मान, गुंटूर कारम या फाइटर.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *