मेक माई ट्रिप द्वारा किए गए इस दावे को दिल्ली पुलिस ने सीरे से खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने कंपनी द्वारा ग्राहकों को भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और लिखा कि यह ‘पूरी तरह से झूठ’ है।
दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन आठ से 10 सितंबर के बीच होना है। सम्मेलन सुचारू रूप से हो इसके लिए कई तरह के नियम, प्रतिबंध लगाए गए है। इन प्रतिबंधों को लेकर आम जनता में काफी असमंजस है कि प्रतिबंध के कारण क्या क्या परेशानियां हो सकती है। वहीं सोशल मीडिया पर कई भ्रामक जानकारियां भी फैल रही है जो लोगों को अधिक परेशान कर रही है।
इसी बीच ट्रैवल कंपनी मेकमाईट्रिप ने अपने ग्राहकों को जी20 शिखर सम्मेलन के कारण 08 से 10 सितंबर तक ‘दिल्ली बंद है’ का झूठा दावा करते हुए ईमेल किया। मेक माई ट्रिप द्वारा किए गए इस दावे को दिल्ली पुलिस ने सीरे से खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने कंपनी द्वारा ग्राहकों को भेजे गए ईमेल का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया और लिखा कि यह ‘पूरी तरह से झूठ’ है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैवल कंपनी से ईमेल वापस लेने का भी अनुरोध किया। दिल्ली पुलिस के ट्वीट के मुताबिक मेकमाईट्रिप द्वारा भेजे गए ईमेल में झूठा दावा किया गया है कि दिल्ली 08 से 10 सितंबर, 2023 तक बंद है। जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली जिले में प्रतिबंध रहेंगे। हम मेकमाईट्रिप से स्पष्टीकरण जारी करने के लिए अपना ईमेल वापस लेने का अनुरोध करते हैं।
वहीं मामले पर अब ट्रैवल कंपनी ने स्पष्टीकरण जारी किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रैवल कंपनी ने लिखा, ”हम मामले को स्वीकार करते हैं। हमारे ईमेल का मतलब यह था कि दिल्ली के शैक्षणिक संस्थान, बैंक, वित्तीय संस्थान और अधिकांश कार्यालय बंद रहेंगे और नई दिल्ली जिले में आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। हो सकता है कि ईमेल से ग़लतफ़हमी पैदा हुई हो और गलत व्याख्या की संभावना हो। हम तुरंत उसी ईमेल आधार पर स्पष्टीकरण भेज रहे हैं।”
कंपनी ने अपनी त्रुटी को सुधारते हुए अपने ग्राहकों को स्पष्टीकरण ईमेल भेजा है। इसमें कंपनी ने लिखा है कि “हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि नई दिल्ली जिले में आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी, और हालांकि आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी, लेकिन क्षेत्र के वास्तविक निवासियों को अनुमति दी जाएगी।”
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने सोशन मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लोगों को सूचित किया कि आवाजाही केवल नई दिल्ली जिले में ही प्रतिबंधित रहेगी। इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ही इस दौरान यात्रा करने और आवाजाही करने की अनुमति होगी। उनके अलावा इस इलाके में अन्य लोग नहीं आ सकेंगे। इसके अलावा जी20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन के दौरान सभी आवश्यक सेवाएँ चालू रहेंगी।