Makar Sankranti 2024 Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल…मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश

home / photo gallery / dharm /

Makar Sankranti 2024 Wishes: मीठे गुड़ में मिल गए तिल…मकर संक्रांति पर अपनों को भेजें ये चुनिंदा शुभकामना संदेश

Happy Makar Sankranti 2024 Wishes Quotes Images: मकर संक्रांति हिंदू धर्म में बेहद ही खास, शुभ और महत्वपूर्ण पर्व है. जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं, तब मकर संक्रांति का त्योहार सेलिब्रेट किया जाता है. देश के साथ ही इसे नेपाल के लोग भी खूब धूमधाम से मनाते हैं. लोग तिल के लड्डे, दही चूड़ा, खिचड़ी का खूब सेवन करते हैं. इस दिन दान देना भी शुभ होता है. कई जगहों पर तो लोग पतंग भी उड़ाते हैं. सूर्य की पूजा-आराधना की जाती है. खुशियों के इस त्योहार में लोग एक-दूसरे को बधाई संदेश भी भेजते हैं. आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों को मकर संक्रांति की शुभकामना संदेश यहां से भेज सकते हैं.

01

canva

सूरज की किरणों से चमक उठे आप सभी का जीवनमकर संक्रांति पर आए आपके जीवन में ढेरों खुशियां.मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं

02

canva

तिल के लड्डू और खिचड़ी का प्रसाद खाकरमकर संक्रांति का त्योहार मनाएं.सूर्य देवता से सुख-समृद्धि, सौभाग्य, खुशियां मांगें.Happy Makar Sankranti

03

Canva

कोई न काट सके आपकी पतंगटूटे न डोर हमारी दोस्ती और विश्वास कीआओ छू लेते हैं इस साल सूरज की किरणेंजैसे छू लेती है पतंग गहराई आसमान की.मकर संक्रांति की ढेरों बधाइयां

04

Canva

मीठे गुड़ में मिल गए तिलउड़ी पतंग और खिल गए दिलहर पल सुख और हर दिन शांतिआप सबके लिए लाए मकर संक्रांति.मकर संक्रांति की शुभकामनाएं

05

canva

भगवान भास्कर आपको और आपके परिवार कोसदा यश, वैभव और सुख-समृद्धि प्रदान करें.हैप्पी मकर संक्रांति 2024

06

Canva

हर पल जीवन में खिले सुनहरे फूलकभी ना हो कांटों से सामनाजिंदगी भरी रहे खुशियों से सदामकर संक्रांति पर मेरी है यही दुआ.संक्रांति की लख लख बधाई

अगली गैलरी

अगली गैलरी

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *