Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति पर तिगरी गंगा में स्नान कर कमाया पुष्ण, खिचड़ी का प्रसाद किया वितरित

Amroha: Makar Sankranti, after taking bath Tigri Ganga, Prasad Pushna and Khichdi is distributed

गजरौला में मकर संक्रांति के मौके पर डूबकी लगाते श्रद्धालु
– फोटो : संवाद

विस्तार


मकर संक्रांति पर धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही। ब्रजघाट व तिगरी गंगा में स्नान कर श्रद्धालुओं ने पुण्य कमाया। कड़ाके की सर्दी में भी श्रद्धालु स्नान करने के लिए गंगा की तरफ जाते देखे गए। जगह-जगह खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया गया। लोगों ने धार्मिक अनुष्ठान कराए। मकर संक्रांति पर नगर व ग्रामीण अंचलों में धार्मिक कार्यक्रमों की धूम रही।

हजारों श्रद्धालुओं ने ब्रजघाट व तिगरी गंगा में स्नान कर पुण्य कमाया। सुबह से ही श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के उद्घोष संग पतित पावनी में स्नान शुरू कर दिया। स्नान के बाद धार्मिक अनुष्ठान कराए। दान दक्षिणा देकर ब्राह्मणों को तृप्त किया। उधर इंदिरा चौक पर खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया।

हिरदेश शर्मा, प्रवीण, महेंद्र सिंह, गौरव कुमार, अनिल तोमर, उमेश मिश्रा, लविश आदि ने राहगीरों को बुलाकर प्रसाद का वितरण कर पुण्य लाभ कमाया। उधर श्रद्धा रसोई की तरफ से चौपला पर राहगीरों को ताहरी का प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें रसोई के प्रबंधक अरविंद सिद्धू, हेम सिंह, राजेंद्र सिंह, दीप चंद्र, विपिन भटनागर, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *