Makar Sankranti: घर पर करें गंगा स्नान! इन मंत्रों का करें जाप, जानें महत्व

लखेश्वर यादव/जांजगीर चांपा. मकर संक्रांति का त्योहार इस साल 15 जनवरी 2024 को मनाया जाएगा. जिसको लेकर पूरे देश में धूमधाम से तैयारियां चल रही हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में भी बड़े धूमधाम के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन तिल, गुड़, खिचड़ी खाने और दान करने की भी परंपरा है. तो आइए पंडित बसंत शर्मा से जानते हैं कि इस दिन क्या-क्या करना चाहिए.

जांजगीर पुरानी सिंचाई कॉलोनी में स्थित दुर्गा मंदिर के पंडित बसंत शर्मा महाराज ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन से सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होते हैं. उत्तरायण को देवताओं का दिन कहा जाता है. मकर संक्रांति के दिन से दिन बड़ा और रात्रि छोटी होनी शुरू हो जाती है. मकर संक्रांति के दिन नदी में स्नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा की जाती है और दान किया जाता है. मकर संक्रांति के दिन से ही खरमास खत्म हो जाता है और इसी दिन से शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए मुहूर्त देखे जाने लगते हैं.

मकर संक्रांति पर दान करें
उन्होंने आगे बताया कि मकर संक्रांति के दिन तिल, गुड़, खिचड़ी खाने से लाभ मिलता है. इसके साथ ही तिल और गुड़ का लड्डू बनाकर उसके अंदर सिक्का या सोने का आभूषण डालकर दान करते हैं. तिल का दान करते हैं, चावल दाल, सेमी मिलाकर दान करते हैं ये सभी दान करने से पुण्य होता है.

यह भी पढे़ं- ऋषि के श्राप से पत्थर बन गई थी माता अहिल्या, श्री राम ने इस जगह दिलाई थी मुक्ति, लाखों की संख्या में आते हैं भक्त

ऐसे करें स्नान मिलेगा पुण्य
पंडित बसंत शर्मा महाराज ने बताया कि इस दिन से दान पुण्य और तीर्थ स्थल पर जाकर स्नान किया जाता है. अगर तीर्थ स्थल नहीं जा पाए तो मकर संक्रांति के दिन नदी या तालाब में स्नान जरूर करना चाहिए. अगर आप कही बाहर जाकर स्नान नहीं कर रहे हैं तो घर में ही टप या बाल्टी में जिस पानी ने आपको नहाना है. उसमें थोड़ा से तिल और गंगाजल डालकर और उस जल को हाथ से छूटकर (टच करके) सात बार गंगा-गंगा (सप्त मोक्षदायिनी) कहने के बाद उस जल में स्नान करने से गंगा स्नान के बराबर पुण्य मिलता है. पंडित जी ने सप्त मोक्षदायिनी मतलब बताया कि अयोध्या मथुरा माया काशी कांची अवन्तिका, पुरी द्वारावती चैव सप्तैते मोक्षदायिका और अयोध्या मथुरा, हरिद्वार, काशी, कांचीपुरम, उज्जैन, द्वारिका इस सात जगह स्नान करने के बराबर पुण्य मिलता है.

Tags: Chhattisagrh news, Local18, Makar Sankranti, Religion

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *