विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार की देर शाम बाइक से आ रहे एक पीडब्ल्यूडी कर्मी को कार ने टक्कर मार दी। गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। वहां से आगरा ले जाते समय मौत हो गई। खबर मिली तो घर में चीख पुकार मच गई। शोर सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए। लोग परिजन को ढांढस बंधाते रहे।
थाना कुर्रा क्षेत्र के खुशालपुर गांव निवासी रामप्रवेश (30) पीडब्ल्यूडी में कर्मचारी थे। सोमवार की शाम वह ड्यूटी करने के बाद बाइक से वापस गांव लौट रहे थे। बाइक जब करहल थाना क्षेत्र में किरथुआ बाईपास पर पहुंची। तभी सामने से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोग एकत्र हो गए।
यह भी पढ़ेंः- जिंदा करने का दावा: पोस्टमॉर्टम हाउस पर हुआ झाड़ फूंक, शव के कान पर लगाया फोन…फिर दिखा हैरान करने वाला दृश्य
उधर चालक कार मौके पर छोड़कर भाग गया। घायल को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। वहां से परिजन आगरा ले जा रहे थे। रास्ते में ही रामप्रवेश ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर वापस आ गए। थाना पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया।