यूपी में तीन सीटों पर उपचुनाव हैं। इस उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधी टक्कर है, लेकिन मैनपुरी उपचुनाव में जीत सपा के लिए सबसे जरूरी मानी जा रही है।
Mainpuri
ByElection
2022
:
मुलायम
सिंह
यादव
के
निधन
के
बाद
मैनपुरी
लोकसभा
सीट
पर
उपचुनाव
हो
रहा
है।
ऐसे
में
पूरा
यादव
कुनबा
‘नेताजी’
की
सीट
को
बचाने
में
जुटा
है।
इस
बीच
प्रसपा
प्रमुख
शिवपाल
यादव
का
बड़ा
बयान
सामने
आया
है।
शिवपाल
ने
बीजेपी
पर
गंभीर
आरोप
लगाए
हैं।
शिवपाल
का
कहना
है
कि
पिछले
4
दिनों
से
सपा
कार्यकर्ताओं
पर
पुलिस
द्वारा
छापेमारी
की
जा
रही
है
और
उनमें
से
कई
को
गालियां
दी
गई
हैं
और
जबरन
गिरफ्तार
किया
गया
है।
सपा
कार्यकर्ताओं
पर
अत्याचार
और
यह
लोकतंत्र
की
हत्या।