Mainpuri: सहकारी बैंक में लाखों का गबन मामला, कार्रवाई के नाम पर खानापूरी; दोषियों की सिर्फ वेतन वृद्धि रुकी

only salary increment of culprits stopped In case of embezzlement of lakhs in cooperative bank in Mainpuri

मैनपुरी सहकारी बैंक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें



उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सहकारी बैंक करहल में गबन करने वाले कर्मचारियों को बैंक की प्रबंध कमेटी ने अभयदान दे दिया। पहले जहां लगातार कार्रवाई टाली जाती रही वहीं अब केवल वेतन वृद्धियां रोककर दोनों कर्मचारियों पर कार्रवाई समाप्त कर दी गई। इस कार्रवाई की बैंक कर्मचारी और लोगों के बीच चर्चा है। आखिर गबन करने वालों को छोड़कर बैंक की प्रबंध कमेटी क्या संदेश देना चाहती है।

जिला सहकारी बैंक की करहल शाखा में एक साल पहले खातों से धनराशि का गबन हुआ था। मामले की जांच उप महाप्रबंधक ओमवीर सिंह ने की थी। इसमें 16.40 लाख रुपये का गबन सामने आया था। साथ ही गबन के लिए तत्कालीन शाखा प्रबंधक अनुराग यादव, कैशियर मोहम्मद आमिर और लिपिक आरती को दोषी पाया गया था। 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *