Mainpuri: ट्रेन की चपेट में आकर साधु की मौत, देवी जागरण सुनने को घर से निकले थे; खबर मिली तो मची चीख पुकार

Sadhu dies after being hit by train in Mainpuri

ट्रेन।
– फोटो : amar ujala

विस्तार


उत्तर प्रेदश के मैनपुरी में ट्रेन की चपेट में आकर साधु की मौत हो गई। वह घर से पास के गांव में चल रहे देवी जागरण में शामिल होने की बात कहकर निकले थे। सुबह खबर मिली तो घर में चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौजूद लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली।     

मामला घिरोर थाना क्षेत्र के नगला भवानी गांव का है। गांव निवासी सुभाष चंद्र मिश्रा (50) बीती रात पास के गांव नगला खेरी में हो रहे देवी जागरण को सुनने गए थे। उन्होंने परिजन से सुबह घर आने की बात कही थी। जागरण के लिए जाते समय गांव करुखेड़ा के पास वह ट्रेन की चपेट में आ गए। 

यह भी पढ़ेंः- Mathura: वृंदावन में कार्तिक नियम सेवा के लिए विदेशी भक्तों ने डाला डेरा, जानें कब मनाया जाएगा अन्नकूट महोत्सव

शनिवार की सुबह हादसे की खबर मिली तो परिजन रोते बिलखते पहुंचे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर आ गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा। पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *