Mainpuri: अखिलेश बोले- घोर जातिवादी पार्टी भाजपा, देवरिया कांड में भी लेना चाहती लाभ; देशभर में हो जातीय सर्वे

Akhilesh Yadav reached Mainpuri once again raised issue of caste census

मैनपुरी में गंगा में डूबने से तीन लोगों की मौत पर अखिलेश यादव ने परिजन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर जातीय जनगणना का मुद्दा उठाया। इस पर उन्होंने भाजपा सरकार को घेरा। कहा कि भाजपा सबसे घोर जातिवादी पार्टी है। देवरिया की घटना में भी भाजपा जातिगत लाभ लेना चाहती है। कहा कि बिहार में जातीय सर्वे का काम पूरा हो गया है। अब देशभर में जातीय सर्वे होना चाहिए। कहा कि भाजपा में शामिल पीडीए के लोग भी जातिगत गणना के पक्ष में हैं। 

बीती 28 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बरनाहल के डालूपुर गांव के तीन लोगों की मौत हो गई थी। सपा मुखिया शोक संतृप्त परिजन से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने मृतक विजेंद्र कुमार, अतुल कुमार और आर्यन को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उनके परिजन से मुलाकात की। उन्हें पार्टी की ओर से एक-एक लाख रुपये का चेक देकर आर्थिक मदद भी की। 

यह भी पढ़ेंः- UP: लाडले बेटे को आया हार्ट अटैक…खबर सुन मां की भी थम गईं सांसें; एक साथ जलीं चिताएं तो बिलख पड़ा पूरा गांव

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *