Main Atal Hoon review: फिल्म देखकर गदगद हुए दर्शक, अटल जी के किरदार में छाए..

उधव कृष्ण/पटना. पूर्व पीएम भारत रत्न स्व.अटल बिहारी वाजपेयी पर बनी फिल्म ‘मैं अटल हूं’ देशभर में रिलीज हो गई है. पहले दिन पहले शो पर लोग इस फिल्म को देखने पहुंचे. फिल्म देखकर निकले कई दर्शकों ने इस बढ़िया फिल्म बताया. खासकर फिल्म में पूर्व पीएम की भूमिका निभा रहे बॉलीवुड के शानदार अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने शानदार अभिनय किया. हालांकि, जानकारों की मानें तो फिल्म का अच्छा होना इस बात पर बिल्कुल निर्भर नहीं करता कि उसे कितने लोग देखने पहुंचे हैं, बल्कि इस बात पर करता है कि फिल्म की स्टोरी कैसी है.

सिनेमा हॉल से फिल्म देखकर निकले विवेक ने बताया कि इस तरह की मूवी कम ही बनती है और ऐसी मूवी का समाज के युवाओं पर गहरा प्रभाव भी पड़ता है. ऐसी मूवी सिर्फ हमारा मनोरंजन नहीं करती बल्कि बहुत कुछ सिखाती भी हैं. विवेक ने बताया कि पंकज त्रिपाठी को अटल जी के रूप में देखना हमारा सौभाग्य है. वहीं, कई दर्शकों ने हॉल से निकलते हुए बताया कि पंकज त्रिपाठी ने जबरदस्त काम किया है. जबकि कुमार सत्यम नाम के एक युवा ने कहा कि पंकज इससे और भी अच्छा कर सकते थे.

मिले 10 में से 10 स्टार
फिल्म देखकर निकले ज्यादातर लोगों ने मूवी को 10 में से 10 स्टार ही दिए. कई दर्शकों ने बताया कि तीन चार दिन पहले से इस मूवी को देखने के लिए बेताब थे. पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग भी इसमें लाजवाब लगी. कुल मिला के कहें तो मूवी देखने पहुंचे लोगों ने इस फिल्म को जमकर सराहा और फिल्म देखकर प्रसन्न भी दिखे. वहीं, कई दशकों ने पंकज त्रिपाठी की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का रोल पंकज त्रिपाठी से बेहतर और कोई नहीं कर सकता था. ऐसा लग रहा था कि हम पंकज त्रिपाठी नहीं बल्कि खुद अटल बिहारी वाजपेयी को ही पर्दे पर देख रहे हैं.

Tags: Bihar News, Bollywood movies, Entertainment news., Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *