पिंपरी चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकर को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया।
महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ शहर के तथावड़े इलाके में रविवार रात रसोई गैस के कई सिलेंडर में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। अग्निशमन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आशंका है कि टैंकर से सिलेंडर में अवैध रूप से एलपीजी भरी जा रही थी।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद पास के एक कॉलेज की कुछ बसों में भी आग लग गई। अधिकारियों ने कहा कि घटना रात करीब साढ़े दस बजे हुई और प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि चार से पांच एलपीजी सिलेंडर फट गए।
पिंपरी चिंचवड़ अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों और पानी के टैंकर को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और उन्होंने सफलतापूर्वक आग पर काबू पा लिया।
उन्होंने कहा कि जोरदार विस्फोटों से स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़