Maharashtra : Thane में सामने आए JN.1 वेरिएंट के पांच मामले, लगातार बढ़ता जा रहा है आंकड़ा

corona virus

प्रतिरूप फोटो

Creative Commons

Maharashtra इन मरीजों में से दो का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है, जबकि बाकी का इलाज उनके घरों में ही किया जा रहा है। स्थानीय अधिकारी ने कहा, ‘‘इस साल 30 नवंबर से अब तक कुल 20 नमूने कोविड​​-19 जांच के लिए भेजे गए थे और उनमें से पांच जेएन.1 स्वरूप के निकले।’’

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में 30 नवंबर से अब तक जांच किये गए 20 नमूनों में से कोरोना वायरस के जेएन.1 स्वरूप के पांच मामले सामने आए हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि शहर में कोविड​​-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28 है।

उन्होंने बताया कि इन मरीजों में से दो का इलाज अस्पतालों में किया जा रहा है, जबकि बाकी का इलाज उनके घरों में ही किया जा रहा है।
स्थानीय अधिकारी ने कहा, ‘‘इस साल 30 नवंबर से अब तक कुल 20 नमूने कोविड​​-19 जांच के लिए भेजे गए थे और उनमें से पांच जेएन.1 स्वरूप के निकले।’’

जेएन.1 स्वरूप से संक्रमित मरीजों में एक महिला भी है। उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है।
इस बीच, ठाणे नगर आयुक्त अभिजीत बांगर और उनके नवी मुंबई समकक्ष राजेश नार्वेकर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों की समीक्षा की।
उन्होंने अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश भी दिये।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *