अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 170 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई और आगे की जांच की जा रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर का ईमेल अकाउंट हैक कर लिया गया है और उससे राज्य के राज्यपाल के कार्यालय को एक ईमेल भेजा गया। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दिन में हैकिंग का मामला सामने आने के बाद यहां मरीन ड्राइव पुलिस थाने में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पता चला कि अकाउंट हैक होने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के कार्यालय को एक ईमेल भेजा गया था।
अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 419, 170 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज की गई और आगे की जांच की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़