Maharashtra में 39 लोकसभा सीट पर एमवीए के घटक दलों के बीच बन गई है सहमति : Sharad Pawar

Sharad Pawar

ANI

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट है। पवार, छत्रपति साहू महाराज से मिलने के बाद कोल्हापुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। राकांपा संस्थापक ने आगामी लोकसभा चुनाव में साहू महाराज को एमवीए से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव किया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के संस्थापक शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच महाराष्ट्र में 39 लोकसभा सीट पर सहमति बन गयी है।
उन्होंने कहा कि शेष पांच-छह सीट पर अभी और चर्चा की जाएगी।

महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीट है।
पवार, छत्रपति साहू महाराज से मिलने के बाद कोल्हापुर में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
राकांपा संस्थापक ने आगामी लोकसभा चुनाव में साहू महाराज को एमवीए से प्रत्याशी बनाने का प्रस्ताव किया है।

विपक्षी दलों के बीच सीट के बंटवारे की स्थिति के बारे में पूछे जाने पर पवार ने कहा, ‘‘39 सीट पर सहमति बन गयी है। हम शेष पांच-छह सीट पर चर्चा करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि उन्होंने साहू महाराज की उम्मीदवारी के बारे में घटक दलों– शिवसेना (यूबीटी), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस के साथ चर्चा नहीं की है।
पवार ने कहा, ‘‘उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ते देखकर मुझे प्रसन्नता होगी। वह लंबे समय से सामाजिक कार्य कर रहे हैं…।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *