Maharashtra: ठाणे में बिजली के तार में आग लगने से धमाका, दो लोग घायल

Explosion

Creative Common

तड़वी के मुताबिक, विद्युत कंपनी ने तार में बिजली की आपूर्ति रोक दी है और मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी का एक दल घटना की जांच में जुट गया है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बिजली के तार में आग लगने से हुए धमाके में दो लोग घायल हो गए। नगर निगम के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि यह घटना दिवा इलाके के साबे गांव में सोमवार रात 10 बजकर 23 मिनट पर हुई।

तड़वी के अनुसार, नगर निगम स्कूल के पास एक निजी विद्युत आपूर्ति कंपनी के बिजली के तार में आग लग गई, जिसके बाद धमाका हो गया।
उन्होंने बताया कि इस घटना में 21 और 22 वर्ष की आयु के दो व्यक्ति झुलस गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तड़वी के मुताबिक, विद्युत कंपनी ने तार में बिजली की आपूर्ति रोक दी है और मरम्मत कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि बिजली कंपनी का एक दल घटना की जांच में जुट गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *