
प्रतिरूप फोटो
Social Media
पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले 633 छात्रों में से लगभग 110 ने विषाक्त भोजन के कारण होने वाली समस्याओं की शिकायत की।
उत्तर महाराष्ट्र के धुले शहर में बृहस्पतिवार शाम को एक सौ से अधिक प्रशिक्षु पुलिसकर्मी संभवत: विषाक्त भोजन करने से बीमार हो गए, हालांकि सभी की हालत खतरे से बाहर है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में एक प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले 633 छात्रों में से लगभग 110 ने विषाक्त भोजन के कारण होने वाली समस्याओं की शिकायत की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें तुरंत भाऊसाहेब हीरे सरकारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन सभी की हालत स्थिर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़