Maharashtra के उपमुख्यमंत्री फडणवीस को जान से मारने की धमकी देने का आरोपी व्यक्ति सतारा से गिरफ्तार

Devendra Fadnavis

Creative Common

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल से योगेश सावंत नामक व्यक्ति को सोशल मीडिया मंच पर नवले का साक्षात्कार साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने वाले 28 वर्षीय युवक को शनिवार को सतारा से गिरफ्तार कर लिया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सांताक्रूज पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि बीड के रहने वाले किंचक राधाकृष्ण नवले नामक युवक ने एक यूट्यूब चैनल को दिये गये एक साक्षात्कार में जान से मारने की धमकी दी और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक का भी इस्तेमाल किया।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पड़ोसी रायगढ़ जिले के पनवेल से योगेश सावंत नामक व्यक्ति को सोशल मीडिया मंच पर नवले का साक्षात्कार साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यकर्ता अक्षय पनवेलकर की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि अदालत ने पेशे से किसान नवले और सावंत को पुलिस हिरासत में भेज दिया है और यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *