हाइलाइट्स
वीडियो में सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मारपीट करते आए नजर
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
महिला शिक्षकों ने प्रिंसिपल पर लगाए थे बेवजह परेशान करने के आरोप
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की हिंगोली सीट से विधायक संतोष बांगर (Santosh Bangar) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. एकनाथ शिंदे के विधायक संतोष बांगर ने इस बार एक कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मारपीट की है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो गया है. यह वीडियो सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने का नजर आ रहा है.
जानकारी के मुताबिक कॉलेज की कई महिला शिक्षकों ने विधायक संतोष बांगर को शिकायत दी थी. शिक्षकों ने आरोप लगाया था कि प्रिंसिपल उनको बेवजह परेशान कर रहा है. इसके बाद संतोष बांगर कॉलेज पहुंचे और प्रिंसिपल से मारपीट की.
शिंदे गटाचे हिंगोलीचे आमदार संतोष बांगर यांनी महाविद्यालयीन प्राचार्यांना मारहाण केली आहे. या घटनेचा व्हिडीओ व्हायरल होत आहे. #EknathShinde #SantoshBangar #ViralVideo #Hingoli #HingoliNews #SantoshBangarVideo pic.twitter.com/K04kzb61GM
— Satish Daud (@Satish_Daud) January 24, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assault, Crime News, Maharashtra News, MLA
FIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 09:28 IST